Last Updated: Wednesday, March 7, 2012, 14:17

लंदन : मंगल पर जीवन की सम्भावनाओं का पता लगाने के लिए नासा इस साल अगस्त में एक नया रोवर वहां भेजेगा।
समाचार पत्र 'द टलीग्राफ' में प्रकाशित समाचार के अनुसार, नायलोन की रस्सी के सहारे रोवर को मंगल पर धीरे-धीरे अंतरिक्ष यान से उतारा जाएगा।
इस कार्यक्रम को 'क्योरिसिटी' नाम दिया गया है। रोवर जब मंगल के सतह पर पहुंच जाएगा तो 25 फीट लम्बी रस्सी को काट दिया जाएगा।
नासा के विशेषज्ञों ने हालांकि माना कि यह परियोजना एक जुए की तरह है और इससे 1.7 अरब पाउंड (2.5 अरब डॉलर) का नुकसान हो सकता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 7, 2012, 19:47