Last Updated: Saturday, May 19, 2012, 11:35
केप कनावेरल (अमेरिका) : अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए भेजे जाने वाला एक नये निजी रॉकेट का प्रक्षेपण बोर्ड कंप्यूटर के स्वत: बंद होने की वजह से अंतिम समय में रोक दिया गया। उड़ान सफल रहने पर यह एक ऐतिहासिक उड़ान होती।
स्पेसएक्स फाल्कन नाइन रॉकेट के प्रक्षेपण के लिए शनिवार सुबह उल्टी गिनती शुरू हो गयी थी। इंजन का प्रज्वलन शुरू हो गया लेकिन तभी वहां लगे बोर्ड कंप्यूटर स्वत: बंद हो गए।
इस वजह से अंतरिक्ष स्टेशन के लिए छोड़े जाने की बजाय रॉकेट अपने प्रक्षेपण स्थल पर ही खड़ा रहा और इंजन से धुआं निकलता रहा।
उद्घोषक जॉर्ज डिलर ने घोषणा की, 3-2-1, शून्य, और उड़ान’ लेकिन उड़ान शुरू नहीं हुई। डिलर ने कहा, हमारा संपर्क टूट गया और उड़ान शुरू नहीं हुई। रॉकेट डिजाइनर एलन मस्क ने कहा कि पांच नंबर वाले इंजन पर अपेक्षाकृत रूप से ज्यादा दबाव था।
यह प्रक्षेपण इस लिहाज से महत्वपूर्ण था कि इसमें एक निजी अमेरिकी कंपनी द्वारा नासा के लिए अंतरिक्ष स्टेशन को सामान और अंतरिक्ष यात्री भेजने का काम करने की कोशिश की जा रही थी। अभी तक केवल अमेरिका, रूस, यूरोप और जापान की सरकारों ने यह उपलब्धि हासिल की है। नासा निजी क्षेत्र की इसमें भागेदारी चाहता है।
First Published: Saturday, May 19, 2012, 19:11