Last Updated: Tuesday, September 11, 2012, 08:30

वाशिंगटन : अगर आपको हर वक्त अपनी नौकरी जाने का डर सताता रहता है तो अपके स्वास्थ्य को भी खतरा है। वैज्ञानिकों ने एक शोध में पाया है कि जो लोग नौकरी जाने के डर से ग्रस्त रहते हैं, उनका स्वास्थ्य भी खराब रहता है और उनमें तनाव और चिंता के लक्षण भी पनपते हैं।
मिशिगन विश्वविद्यालय में शोधकर्ताओं ने पाया कि जिन कर्मचारियों को अपनी नौकरी जाने का डर था उनमें अन्य कर्मचारियों से तनाव के चार गुना ज्यादा लक्षण पाये गये। साथ ही उन्हें अवसाद का खतरा अन्य कर्मचारियों से सात गुना ज्यादा था।
इस शोध में पश्चिमी मिशिगन के 440 कामगार वयस्कों को शामिल किया गया। शोध को आर्थिक मंदी के प्रभाव और डैट्रोयेट में काम करने वालों के जीवन पर हुये अध्ययन के तहत अंजाम दिया गया। इसमें करीब 18 प्रतिशत कर्मचारियों ने माना कि उनकी नौकरी सुरक्षित नहीं है साथ ही उन्हें लगता था कि अगले एक साल में उनकी नौकरी चली जाने की प्रबल आशंका है।
अपनी नौकरी को लेकर असुरक्षित महसूस कर रहे लोगों ने स्वास्थ्य की दृष्टि से भी खुाद को नौकरी सुरक्षित समझने वालों से कमतर आंका। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 11, 2012, 08:06