पंखों से साथी को रिझाते थे डायनोसोर - Zee News हिंदी

पंखों से साथी को रिझाते थे डायनोसोर

लंदन: वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि पक्षी की तरह दिखने वाले डायनोसोर अपने साथी को रिझाने के लिए शोख अदाओं के रूप में अपनी पूंछ के पंखों को हिलाया करते थे।

 

डेली मेल की खबर के मुताबिक, यूनिवर्सिटी ऑफ अलबेर्टा के जीवाश्म विज्ञानियों ने पाया है कि ओविराप्टर नामक डायनोसोर अपनी मादाओं की इस अदा पर जान छिड़कते थे। पूंछ से जुड़े पंख उनकी कमजोरी थी।

 

उन्होंने पाया कि 7.5 करोड़ वर्ष पहले मौजूद ओविराप्टर आज के मोर या लास वेगास की शो-गर्ल्स की तरह ही अपने साथी का ध्यान आकषिर्त करने के लिए अपनी पूंछ पर लगे पंख हिलाया करते थे। उनकी पूंछ की बनावट में हड्डियों का जटिल संरचना मिली है।

 

दल का नेतृत्व करने वाले स्कॉट प्रेसन्स ने कहा कि उनकी पूंछ में हड्डियों की गहन संरचना ने उसे लचीला बना दिया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 6, 2011, 15:16

comments powered by Disqus