Last Updated: Sunday, January 29, 2012, 18:13

लंदन : क्या कभी आपको इस बात को लेकर आश्चर्य हुआ है कि पहले पुरूष ही क्यों महिला से कहते हैं, मैं तुमसे प्यार करता हूं। इसकी वजह है कि पुरूष अपनी बात किसी किसी लाग लपेट के रखते हैं।
डेली मेल की खबर के अनुसार, पेन्सिलवानिया स्टेट यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं ने कहा, यौन जरूरतों को पूरा करने वाली कोई भी रणनीति पुरूषों के लिए लाभकारी है और इसमें प्रेम की घोषणा भी शामिल है।
इन अनुसंधानकर्ताओं ने अपने इस अध्ययन के लिए 25 वर्ष से कम उम्र के 171 युवक युवतियों से बातचीत की। हालांकि 87 फीसदी लोगों ने कहा कि वे मानते हैं पहले महिलाएं ही प्यार में पड़ती हैं जबकि तीन चौथाई ने कहा कि वे महसूस करते हैं कि पहले महिलाएं प्यार का इजहार करती हैं।
बहरहाल, जब उनसे उनके अपने अनुभव के बारे में पूछा गया तब पुरूषों ने कहा कि उन्हें यह समझने में महज कुछ सप्ताह लगे कि वे प्यार में फंस गए है जबकि महिलाओं ने कहा कि ऐसा एहसास होने में कुछ महीने लगे। फिर उनमें यौनेच्छा जागती है।
64 फीसदी पुरूषों ने माना कि पहले उन्होंने ही कहा, मैं तुमसे प्यार करता हूं। जबकि ऐसा कहने वाली महिलाओं का प्रतिशत 18 था। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 30, 2012, 08:56