Last Updated: Wednesday, May 29, 2013, 00:26

मेड्रिड : भौतिक विज्ञान में नोबल पुरस्कार विजेता ब्रायन श्मिट के अनुसार भविष्य में ब्रह्मांड के विस्तार और इसके घटकों के तेजी से विघटन के फलस्वरूप सूर्य और ब्रह्मांड के कई तारों का अस्तिस्व समाप्त हो जाएगा। हालांकि सूर्य के मामले में ऐसा होने में पांच अरब वर्ष से ज्यादा समय लगेगा। समाचार एजेंसी ईएफई के अनुसार, ऑस्ट्रिया में रह रहे अमेरिकी खगोल विज्ञानी श्मिट ने 2011 में एडम रीज और साउल पर्लमटर के साथ ब्रह्मांड में हो रहे विस्तार का पता लगाया था, जिसके लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार दिया गया था।
स्पेन के फंडाशिअन बीबीवीए में ब्रह्मांड के विस्तार पर अपनी शोध रपट पेश करने से पहले श्मिट ने अपने शोध के विषय में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा, "वर्तमान समय में वैज्ञानिकों के लिए सबसे बड़ी चुनौती `अंधकार की उर्जा` का पता लगाना है, जिससे ब्रह्मांड का लगभग 70 प्रतिशत भाग निर्मित है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 29, 2013, 00:26