‘पालतू जानवर से बच्चे होते हैं बुद्धिमान’

‘पालतू जानवर से बच्चे होते हैं बुद्धिमान’

‘पालतू जानवर से बच्चे होते हैं बुद्धिमान’लंदन: अपने बच्चे को इस जन्मदिन पर कोई पालतू जानवर उपहार में दीजिए । एक नए शोध में पाया गया है कि पालतू जानवरों की सोहबत में रहने से बच्चे अधिक बुद्धिमान बनते हैं ।

पालतू जानवर रखने वाले एक हजार से अधिक बच्चों पर पेट्स ऐट होम द्वारा करवाए गए एक सर्वेक्षण में पाया गया कि 79 फीसदी बच्चों का मानना है कि उनके पालतू जानवर के कारण न केवल उनके होमवर्क पर सकारात्मक असर पड़ा बल्कि स्कूल में भी पढ़ाई में उनके अच्छे नंबर आए ।


सर्वे के अनुसार, जिन बच्चों ने चूहे पाले थे , उन्हें कुत्ते या बिल्ली पालने वाले अपने अन्य दोस्तों के मुकाबले पढ़ाई पर ध्यान एकाग्र करने में काफी मदद मिली।


वन्य जीव टीवी कार्यक्रम प्रस्तोता माइकल स्ट्रेशान ने कहा, ‘ पालतू जानवर को घर में लाना ही पूरे परिवार के लिए खुशी का क्षण होता है । इससे एक बच्चे में जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है , उसका दूसरे के प्रति प्यार प्रेम का भाव बढ़ता है और उसमें आत्मविश्वास आता है । पालतू कुत्ता होने की स्थिति में इससे बच्चे घर से बाहर जाने के लिए भी उत्साहित होते हैं ।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 17, 2012, 14:01

comments powered by Disqus