Last Updated: Wednesday, March 14, 2012, 03:02
वाशिंगटन: कभी सोचा है आपने कि आखिर तनाव में महिलाओं की बजाए पुरूष क्यों ज्यादा आक्रामक व्यवहार करते हैं । इसकी वजह है मर्दों में पाये जाने वाला इकलौता मर्दाना जीन ।
ऑस्ट्रेलियाई अनुसंधानकर्ताओं ने वाईएसआर जीन की खोज की है । उनका मानना है कि इस जीन की सहायता से मर्दों के लड़ने या फरार हो जाने के रूख और महिलाओं के कोशिश कर तनावपूर्ण स्थिति को खत्म करने की प्रवृत्ति को समझाया जा सकता है ।
वाई क्रोमोसोम में पाये जाने वाले इस जीन के बारे में पहले ऐसी मान्यता थी कि यह केवल गर्भ में पौरूष गुणांे के विकास में ही शामिल होता है ।
लाइवसाइंस के मुताबिक, हालांकि मेलबर्न के प्रिंस हेनरी इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर जूहयंग ली और मोनाश यूनिवर्सिटी के प्रो. विंसेट हार्ले की अगुवाई में हुए अध्ययन में पाया गया कि जीन के प्रोटीन वयस्क मर्दों के दिमाग और अन्य अंगों में मौजूद रहते हैं ।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 14, 2012, 08:32