Last Updated: Wednesday, August 22, 2012, 20:26
लंदन : एक नए अध्ययन में पाया गया है कि लंबे समय तक दोस्त बनाए रखने के मामले में महिलाएं पुरूषों से दोगुना बेहतर होती हैं। इस सर्वेक्षण में शामिल हर तीन महिलाओं में से एक का कहना था कि उन्होंने अपने सबसे करीबी दोस्त स्कूल में बनाए जबकि छह में से सिर्फ एक ही पुरूष ने स्कूल में करीबी दोस्त बनाने का दावा किया। उनका कहना था कि वे विश्वविद्यालय और कार्यस्थल पर करीबी दोस्त बनाने को प्राथमिकता देते हैं।
डेली मेल की खबर के अनुसार, ब्रिटेन के वयस्क लोगों के दोस्तों में शामिल 37 प्रतिशत लोग उनके कार्यस्थल से होते हैं। फेसबुक पर उनके पास लगभग 50 से 100 दोस्त होंगे और औसतन 50 दोस्तों के नंबर उनके मोबाइल में सेव रहते हैं। हालांकि उनका दावा होता है कि उनके करीबी दोस्तों की संख्या सिर्फ पांच ही है।
सर्वेक्षण में शामिल एक तिहाई महिलाओं और एक चौथाई पुरूषों ने माना कि उन्हें उनके पुराने मित्र सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर मिले। इस सर्वेक्षण में कुल दो हजार लोगों को शामिल किया गया था। इनमें से 13 प्रतिशत पुरूषों और 16 प्रतिशत महिलाओं ने माना कि उनकी दोस्ती में कम से कम एक तो ऐसा व्यक्ति है ही जिसे वे बर्दाश्त नहीं कर सकते।
अध्ययन में आए परिणाम यह भी दर्शाते हैं कि समय बीतने के साथ-साथ दोस्तों की संख्या में कमी आती है। 60 की उम्र में लोगों के करीबी दोस्तों की संख्या औसतन तीन होती है। जबकि एक युवा के लगभग पांच करीबी दोस्त होते हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 22, 2012, 20:09