पृथ्वी और जीवन पनपने के राज को ढूंढा - Zee News हिंदी

पृथ्वी और जीवन पनपने के राज को ढूंढा



वाशिंगटन : दो भारतीय मूल के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने पृथ्वी और जीवन के उपजने के नए रहस्य को खोज निकाला है। अभी तक यही माना जाता था कि ‘फोर्मोस अभिक्रिया’ से ही पृथ्वी पर जीवन को अंजाम देने में सहायक ‘ग्लूकोज’ पैदा हुआ था।

 

पर अब स्क्रिप्स शोध संस्थान के वासु सागी और रामनारायण कृष्णामूर्ति ने कहा है कि उनको इस अभिक्रिया के अलावा एक और रास्ता मिला है जिससे ‘शुगर’ को जन्म मिला होगा। ‘जर्नल ऑफ द अमेरिकन केमिकल सोसाइटी’ में प्रकाशित रिपोर्ट में इस अभिक्रिया को ‘ग्लयोजाइलेट सेनेरियो’ नाम दिया गया है। वैज्ञानिकों को यह उम्मीद थी कि कार्बन मोनोऑक्साइड की मौजूदगी में ‘ग्लयोजाइलेट’ तत्व पैदा हुआ होगा।

 

सागी और उनकी टीम ने इस परीक्षण को अंजाम देना शुरु किया और पाया कि पृथ्वी पर जीवन के अस्तित्व से पहले मौजूद तत्‍वों के संपर्क में आने से हुई अभिक्रिया से कुछ रसायन बने। इनमें से प्रमुख रसायन बना जिसको ‘फोर्मेलडिहाइड’ कहा जाता है।

 

इस ही ‘फोर्मेलडिहाइड’ से एक तरह का ग्लूकोज तत्व पैदा हुआ जिसे ‘कीटोसेस’ कहा गया। कीटोसेस से ही डीएनए और आरएनए जैसे तत्वों को जन्म मिला जो जीवन के आधार बने। इस परीक्षण और शोध को अहम इसलिसे भी माना जा रहा है क्‍योंकि पहले की ‘फोर्मोस अभिक्रिया’ के मुकाबले डीएनए और आरएनए उत्पादन में इसकी क्षमता ज्यादा है।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 1, 2012, 18:06

comments powered by Disqus