Last Updated: Wednesday, May 9, 2012, 04:52
ओटावा : सिंगापुर की एक किशोरी ने पेड़ की लुग्दी से जवां रहने का नुस्खा निकाला है। मूल रूप से सिंगापुर की रहने वाली और हाल ही में कनाडा में बसी इस किशोरी को उसके इस खोज के लिए नेशनल साइंस पुरस्कार दिया गया है।
16 साल की जनेला टाम ने अपनी खोज में पता लगाया कि पेड़ों की लुग्दी में पाया जाने वाला सेल्युलोज जो पेड़ों को खड़े होने में मदद करते हैं, जवां बनाए रखने में मददगार प्रभावशाली एंटी-ओक्सीडेंट का भी काम करते है।
कनाडा के जीवविज्ञान शिक्षा विभाग ने अपने एक वक्तव्य में कहा, ये सुपर एंटी-ओक्सीडेंट पदार्थ हानिकारक मुक्त कणों को निष्प्रभावी कर देते हैं। इससे आने वाले दिनों में स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और जवां बनाए रखने वाले उत्पादों को बेहतर करने में मदद मिल सकती है।
टाम ने पेड़ के लुग्दी में पाए जाने वाले छोटे कणों ‘नैनो-क्रिस्टलीन सेल्यूलोज’ (एनसीसी) के सहारे से यह खोज की है। ये कण लचीले, टिकाउ और स्टील से भी ज्यादा मजबूत होते हैं। टाम ने एनसीसी को एक दूसरे जाने माने नैनो कणों बकमिन्सटर फ्यूलेरेन या बकीबॉल्स के रसायनिक सम्मिश्रण के साथ मिलाकर यह खोज की है।
बकीबॉल्स का पहले से ही सौंदर्य उत्पादों और जवां बनाए रखने वाले उत्पादों में प्रयोग किया जाता है।
टाम ने कहा, इस संघटक को उत्पादों के वर्तमान फार्मूलों के साथ मिलाकर घावों पर लगाने के लिए गालियां या बेंडेड या कास्टेमिटक क्रीम बनाए जा सकते हैं। इसका व्यवसायीकरण करने से फायदा होगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 9, 2012, 10:23