Last Updated: Monday, February 6, 2012, 03:03
लंदन : जी हां पौधे भी बातचीत कर सकते हैं। इसकी पुष्टि हो चुकी है। ब्रिटेन में एक्सेटर विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि पौधे एक दूसरे से बातचीत कर सकते हैं। पहली बार इस पूरी प्रक्रिया को कैमरे से तस्वीरों में कैद किया गया।
पौधे किस तरह बातचीत करते हैं इसके लिए शोधकर्ताओं ने गोभी के एक परिष्कृत जीन का सहारा लिया। इससे पता चला कि पौधे को काटने या उसमें छेद करने पर यह गैस उत्सर्जित करता है।
अंधरे में चमक पैदा करने वाले प्रोटीन लुकिफीरेस को पौधे के डीएनए में मिलाने के बाद इस उत्सर्जन को कैमरे पर उतारा जा सकता है। गोभी के एक पत्ते को जब काटा जाता है तो यह एक गैस मिथाइल जेसमोनेट निकालता है। इस गैस की मदद से यह बगल के पौधे को सचेत कर देता है कि खतरा मंडरा रहा है।
‘डेली मेल’ के मुताबिक, बगल के दो पौधे जिन्हें स्पर्श नहीं किया गया था, उसने भी इस संदेश को प्राप्त कर लिया और इस तरह वे अपनी रक्षा के लिए तैयार हो गए।
शोधकर्ताओं का कहना है कि इससे इस बात की संभावना बढ गयी है कि पौधे एक ‘अदृश्य भाषा’ के जरिए आपस में संवाद करते हैं, जिसका अब तक पता नहीं चल पाया है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, February 6, 2012, 08:33