Last Updated: Thursday, March 1, 2012, 07:55
वाशिंगटन: पहली बार, वैज्ञानिकों ने इस बात का पता लगाया है कि त्वचा में मौजूद प्रतिरक्षा कोशिकाएं संक्रमण रोकने में खून से ज्यादा असरकारक होती हैं।
जर्नल नेचर में प्रकाशित अध्ययन में बताया गया कि इन खोजों से बेहतर और प्रभावी टीके विकसित किए जा सकते हैं जिनका मानव स्वास्थ्य पर बड़ा असर होगा । अपने अध्ययन में हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के दल ने पाया कि जब त्वचा में वैक्सीन वाइरस दिया गया तो उनसे निपटने वाली टी कोशिकाएं न केवल संक्रमित जगह बल्कि पूरी त्वचा पर फैल गए ।
ये टी कोशिकाएं त्वचा में मौजूद रहीं और उस वाइरस के दूसरे संक्रमण के खिलाफ त्वरित और प्रभावी बचाव मुहैया कराया । अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि अध्ययन में त्वचा को मॉडल प्रणाली के तौर पर चुना गया जबकि इसके नतीजे दूसरे उत्तकों के लिए भी प्रासंगिक हैं ।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 1, 2012, 14:28