Last Updated: Thursday, February 14, 2013, 17:07

वाशिंगटन : भूगर्भ विज्ञानियों का मानना है कि अगले 20 करोड़ साल में महाज्वालामुखी फट सकता है जिससे धरती पर जीवन खतरे में पड़ सकता है। अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि प्रशांत महासागर क्षेत्र में 2900 किलीमीटर की गहराई पर महाद्वीप के आकार के दो विशाल चट्टान धरती की परत से नीचे खिसक कर आपस में टकरा रहे टकरा रहे हैं।
इस अध्ययन के मुख्य अध्ययनकर्ता और उटाह विश्वविद्यालय में भूगर्भ विज्ञान एवं भूभौतिक विज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर माइकल थोर्न ने कहा, ‘हमें जो पता चल रहा है वह यह है कि इन घटनाओं की शुरूआत हो गयी है और यह धरती पर भयंकर तबाही मचा सकती हैं।’ हालांकि उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि यह महा आपदा तुरंत नहीं आने वाली है।
उन्होंने कहा, ‘यह एक ऐसी प्रणाली है जिसके घटने की समयावधि 10 करोड़ से लेकर 20 करोड़ साल है। ऐसे में आप अपना कार्यक्रम रद्द न करें।’ यह नया अध्ययन अर्थ एडं प्लेनेटरी साइंस लेटर्स में प्रकाशित हुआ है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 14, 2013, 17:07