Last Updated: Saturday, March 10, 2012, 02:53
लंदन: माफ करें महिलाएं, वैज्ञानिकों का कहना है कि भले ही गुलाबी दुनियाभर में प्रेम का रंग माना जाता हो, लेकिन उसका अस्तित्व ही नहीं है और यह केवल हमारी कल्पना है ।
वैज्ञानिक रेडियो शो रेडियोलैब के प्रस्तोता राबर्ट क्रुलविच के मुताबिक गुलाबी दो रंगों लाल और बैंगनी का एक मिश्रण भर है ।
रंग लोगों की आंखों और दिमाग का निर्माण है और जब कोई गुलाबी रंग की कोई चीज देखता है तो वह वस्तुत: प्रकाश के गुलाबी तरंगदैर्ध्य को नहीं देख रहा होता है । यह महज इसलिए गुलाबी दिखती है कि प्रकाश के कुछ तरंगदैर्ध्य प्रावर्तित हो जाते हैं या अवशोषित हो जाते हैं।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 10, 2012, 08:23