प्लूटो पर भी जीवन के संकेत - Zee News हिंदी

प्लूटो पर भी जीवन के संकेत

लंदन: अब तक सिर्फ मंगल पर ही जीवन के संकेतों के कयास लगाये जा रहे थे पर अब खगोलविदों का दावा है कि हब्बल टेलीस्कोप ने प्लूटो पर भी जीवन के लिये जरूरी तत्वों को पाया है।

 

कोलोराडो के साउथवेस्ट शोध संस्थान के नेतृत्व में एक दल ने कहा है कि हब्बल दूरबीन को प्लूटो की सतह पर जीवन के लिये जरूरी हाइड्रोकार्बन के अणु के संकेत मिले हैं। पृथ्वी पर भी इन्हीं अणु के कारण जीवन संभव हो पाया।

 

ब्रिटिश मीडिया ने कहा कि हब्बल टेलीस्कोप को प्लूटो की सतह पर पराबैंगनी किरणों को आत्मसात करने वाले तत्व दिखाई पड़े हैं। इससे संकेत मिलते हैं कि वहां पर हाइड्रोकार्बन भी मौजूद है।

 

माना जा रहा है कि हाइड्रोकार्बन के यह अणु प्लूटो की सतह पर मौजूद बर्फ में शामिल मीथेन, कार्बन मोनो ऑक्साइड, और नाइट्रोजन से सूर्यकिरणों की रसायनिक क्रिया से पैदा हुये हैं।

 

शोध दल का नेतृत्व करने वाले एलन स्टर्न ने कहा, ‘‘यह एक रोचक खोज है। प्लूटो के हाइड्रोकार्बन के कारण ही उसका रंग लाल हुआ होगा।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, December 23, 2011, 15:46

comments powered by Disqus