Last Updated: Wednesday, January 16, 2013, 13:44

वाशिंगटन : प्रमुख सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए एक खास टूल `ग्राफ सर्च` जारी किया है। इसके जरिए किसी खास इंसान, स्थान, तस्वीर और रुचि की चीजें ढूंढना और आसान हो जाएगा। फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि आप सैंद्धांतिक रूप से फेसबुक से यह जानकारी मांग सकेंगे कि सान फ्रांसिस्को में आपके कौन से मित्र हैं और `ग्राफ सर्च` इसमें आपकी मदद करेगा।
इस टूल के जरिए फोटो भी ढूंढा जा सकेगा जो कि फेसबुक के लिए बिल्कुल नई चीज है। फेसबुक के इंजीनियरिंग विभाग के निदेशक लार्स रैसमुसेन ने कहा कि फोटो लोगों की जिज्ञासा, उसे कितनी बार पसंद किया गया है या उस पर कितनी टिप्पणी आई है, के आधार पर दिखाई देगा। उदाहरण के लिए, आप पेरिस में ली गई अपने दोस्त की तस्वीर देख सकेंगे और या फिर उस तस्वीर को भी जो राष्ट्रीय उद्यान में ली गई हो।
फेसबुक इस्तेमाल करने वाले लोग यह भी देख सकेंगे कि उनके किस मित्र ने किस रेस्तरां में भोजन किया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 16, 2013, 13:44