फोनकेस जो नहीं चलने देगा आपकी जगह का पता

फोनकेस जो नहीं चलने देगा आपकी जगह का पता

फोनकेस जो नहीं चलने देगा आपकी जगह का पता वाशिंगटन : अमेरिका के एक तकनीकविद ने ऐसा फोनकेस बनाया है जो आपके मोबाइल के सेलुलर, वाई-फाई और जीपीएस सिग्नलों को ढककर आपकी असल स्थिति का पता लगाए जाने से बचाता है। इस फोनकेस को ऑफ पॉकेट कहा जाता है।

न्यूयॉर्क के तकनीक विद एडम हार्वे ने हाल ही में सिग्नलों को रोक सकने वाला फोनकेस बनाने के लिए एक कार्यक्रम की शुरुआत की।

‘डिस्कवरी न्यूज’ की खबर के अनुसार, हार्वे ने जनवरी में रडार से बच सकने वाले एक ऐसे कपड़े का निर्माण किया था जो इसे पहनने वाले व्यक्ति को ड्रोन की खुफिया नजरों से बचा सकता है।

पॉपसाई के अनुसार, फोन केस बनाने में बिजली के प्रहार से बिजली के उपकरणों को सुरक्षित रखने में इस्तेमाल होने वाली तकनीक (इलेक्ट्रिक फील्ड-ब्लॉकिंग फैराडे केज) का ही इस्तेमाल किया गया है।

इस पिंजरे की ही तरह इस ऑफ पॉकेट में एक धातु के फाइबर का एक जाल है जो कि सेलफोन टावरों, ब्लूटूथ और जीपीएस उपग्रहों से आने वाले वायरलेस सिग्नलों (800 मेगाहटर्ज और 2.4 गीगाहटर्ज के बीच की आवृत्ति)को रोकता है।

ऑफ पॉकेट जलनिरोधी है और सिग्नल रोकने वाले पारंपरिक बैगों की तुलना में सौ गुना मजबूत है। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 9, 2013, 15:36

comments powered by Disqus