Last Updated: Monday, January 9, 2012, 03:49
वाशिंगटन : वैज्ञानिकों ने बंदरों को एचआईवी जैसे संक्रमण से आंशिक तौर बचाने वाला एक नया टीका विकसित किया है, जिससे एड्स के इलाज में मदद मिलने की संभावना जताई जा रही है।
‘यूनिवर्सिटी ऑफ उटाह स्कूल ऑफ मेडिसिन’ के अनुसंधानकर्ताओं ने पता लगाया कि यह नया टीका लगाए जाने के बाद रेसस बंदरों में एसआईवी (सिमियन इम्यूनोडेफिसिएंसी वायरस) के संक्रमण की संभावना 80 से 83 फीसदी कम हो जाती है।
गौरतलब है कि एसआईवी और एचआईवी (ह्यूमन इम्यूनोडेफिसिएंसी वायरस) में काफी समानता है। बंदरों पर एसआईवी निरोधी टीके के प्रभाव का अध्ययन कर अनुसंधानकर्ता एचआईवी निरोधी टीका विकसित करने के प्रयास में लगे हैं।
‘लाइवसाइंस’ विश्वविद्यालय के एक एचआईवी अनुसंधानकर्ता डॉ. एडम स्पीवाक के हवाले से बताया कि यह एचआईवी टीका विकसित करने के प्रयास में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 9, 2012, 09:21