Last Updated: Thursday, June 7, 2012, 23:30

पेरिस: एक शोधपत्र के अनुसार बचपन में सीटी स्कैन करने से रक्त, दिमाग और अस्थि मज्जा के कैंसर का खतरा तीन गुना बढ़ जाता है।
कनाडा, ब्रिटेन ओरी अमेरिका के वैज्ञानिकों ने मेडिकल जर्नल लांसेट में अपने लेख में बताया कि कैंसर का खतरा कुल मिला कर छोटा सा प्रतीत होता है। फिर भी उन्होंने सीटी स्कैन में विकिरण की खुराक न्यूनतम रखने और जहां उचित हो उसका विकल्प खोजने की अपील की।
अनुसंधानकर्ताओं ने दावा किया कि उनका अध्ययन बचपन में सीटी स्कैन विकिरण से रूबरू होने और बाद के वषरें में कैंसर के खतरों के बीच रिश्ता जोड़ने वाला पहला है।
न्यूकैसल यूनिवर्सिटीज इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ ऐंड सोसाइटी के मार्क पीयर्स ने कहा, ‘सर्वोच्च महत्व की बात यह है कि जहां सीटी स्कैन का उपयोग किया गया है यह सिर्फ क्लिनिकल परिप्रेक्ष्य से पूरी तरह औचित्य जताने के लिए हुआ है।’
अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि पिछले 10 साल में सीटी स्कैन बहुत तेजी से बढ़ा है, खास कर अमेरिका में। अनुसंधानकर्ताओं ने इसके लिए ब्रिटेन में एक लाख 80 हजार लोगों का अध्ययन किया जो 1985 से 2002 के दौरान बचपन में या किशोरावस्था में सीटी स्कैन से गुजरे थे। अध्ययन के अनुसार उनमें से 74 को ल्युकेमिया से और 135 को दिमाग के कैंसेर से ग्रस्त पाया गया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 7, 2012, 23:30