Last Updated: Thursday, January 19, 2012, 06:32
न्यूयॉर्क : कुछ माता-पिता को लगता है कि सख्ती उनके बच्चे को सफल बना सकती है लेकिन एक नए अध्ययन के मुताबिक मां की सख्ती वास्तव में बच्चे में आत्मसम्मान में कमी और उनमें कुंठा का कारण बन सकती है।
चीनी लेखक एमी चुआ ने अपनी किताब ‘बैटल हिम ऑफ द टाइगर मदर’ में लिखा है कि एशियाई लोगों में अभिभावकों का अधिक दबाव बच्चों को अकादमिक और खेलकूद दोनों के स्तर पर सफल बनाने में मददगार है।
दूसरी ओर मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी में शोधकर्ता डेसिरी क्विन का कहना है कि वास्तव में अच्छी उपलब्धियां हासिल करने वाले बच्चे माता-पिता की महत्वाकांक्षाओं से कुंठा का शिकार हो जाते हैं और अन्य छात्रों की तुलना में तनाव में आ जाते हैं।
डेली न्यूज ने क्विन के हवाले से कहा, ‘एमी चुआ का कहना है कि पश्चिम के बच्चे चीनी बच्चों से ज्यादा खुश नहीं हैं। लेकिन साथ ही हमारे अध्ययन से निष्कर्ष निकला है कि जब माता पिता अपने बच्चों पर काफी दबाव बनाते हैं तो बच्चे खुश नहीं रहते।’ क्विन ने चीन और अमेरिका के प्रतिष्ठित हाई स्कूलों में शोध किया है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 19, 2012, 14:13