Last Updated: Thursday, November 15, 2012, 09:35

लंदन: वैज्ञानिकों ने आगाह किया है कि वर्ष 2060 तक तंजानिया स्थित किलिमंजारो पर्वत की चोटियों से बर्फ खत्म हो जाएगी।
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा अर्थ आब्जर्वेटरी के अनुसंधानकर्ताओं ने बताया है कि वर्ष 1912 से 2011 के दौरान 19 हजार 341 फुट उंचे इस पर्वत के शिखर पर बर्फ की मात्रा 85 से भी अधिक फीसदी तक कम हुई है। यह पर्वत एक निष्क्रिय ज्वालामुखी है।
‘डेली मेल’ की खबर के अनुसार नासा के वैज्ञानिक किंबर्ली कैसी का कहना है कि इस पर्वत की उत्तरी बर्फ परत दो भागों में बंट गई है। इस भाग में 1970 के दशक से ही दरार पड़ रही थी, लेकिन इस साल पहली बार इसे दो भागों में बंटा हुआ देखा गया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 15, 2012, 09:35