बीजिंग में जहरीली हो रही आबोहवा

बीजिंग में जहरीली हो रही आबोहवा

बीजिंग में जहरीली हो रही आबोहवा बीजिंग: बीजिंग में मानव के लिए खतरनाक दो प्रदूषकों की मात्रा 2013 के पहले तीन महीने में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले काफी तेजी से बढ़ी। साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट ने एक सरकारी अधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी ईएफई के मुताबिक बीजिंग म्युनिसिपल एनवॉयरमेंट प्रोटेक्शन ब्यूरो के प्रमुख चेन तियान ने बुधवार को कहा कि नाइट्रस डायऑक्साइड और पीएम-10 के नाम से जाने जाने वाले बड़े कणों की मात्रा इस साल के पहले तीन महीने में 30 फीसदी बढ़ी है।

एक अन्य प्रदूषणकारी पदार्थ जो वातावरण में अधिक मात्रा में पाया जा रहा है, वह है सल्फर डायऑक्साइड, जनवरी से मार्च की अवधि में इसकी मात्रा मामूली रूप से घटी है।

उधर समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक चीन के मौसम प्रशासन (सीएमए) ने कहा कि प्रदूषण का स्तर मार्च महीने में इस महीने के लिए पिछले 52 सालों में सर्वाधिक था। सीएमए प्रतिनिधि चेन झेनलिन ने कहा कि हवा की गति प्रदूषण के बादल को हटाने के लायक नहीं थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 5, 2013, 16:28

comments powered by Disqus