Last Updated: Monday, August 20, 2012, 08:57

लंदन : वैज्ञानिकों ने प्रोटीन के भीतर एक ऐसे सूक्ष्म कण पता लगाया है, जिससे कि इस ब्रह्मांड में मानव सबसे ज्यादा बुद्धिमान बन पाया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोलोराडो विश्वविद्यालय के अध्ययनकर्ताओं ने प्रोटीन के डीयूएफ 1220 नामक कण का पता लगाया। जानवरों की तुलना में हमारा दिमाग इतना बड़ा और ज्यादा जटिल क्यों है, इसका जवाब इस कण में छिपा है।
डीयूएफ 1220 एक प्रोटीन डोमेन है जो बड़ी संख्या में पाया जाता है। अन्य प्रजातियों की तुलना में मानवों में इसकी बड़ी मौजूदगी है। प्रोफेसर जेम्स सिकेला ने कहा कि इस अध्ययन से मानव मस्तिष्क के व्यापक विस्तार का संकेत मिलता है। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 20, 2012, 08:57