बैटरी लंबी चलानी है तो मोबाइल को कम करें चार्ज

बैटरी लंबी चलानी है तो मोबाइल को कम करें चार्ज

बैटरी लंबी चलानी है तो मोबाइल को कम करें चार्ज लंदन : यदि आप अपने मोबाइल फोन की बैटरी की लाइफ बढ़ाना चाहते हैं तो उसे सौ फीसदी चार्ज नहीं करें।

एक तकनीकी विशेषज्ञ ने दावा किया है कि मोबाइल फोन की बैटरी को लंबा चलाने के लिए उसे केवल 50 फीसदी ही चार्ज करना चाहिए।

तकनीकी विशेषज्ञ एरिक लाइमर ने कहा कि फोन को दुरूस्त रखने का सही तरीका यही है कि उसे 50 फीसदी ही चार्ज किया जाए।

लाइमर ने बताया कि अधिक चार्ज करने या पूरी बैटरी खत्म होने पर उसे पूरी तरह चार्ज करने से फोन की बैटरी को नुकसान पहुंचता है । दी टेलीग्राफ में यह खबर प्रकाशित हुई है।

उन्होंने बताया है कि लगातार चार्ज करके फोन को गर्म रखने से हर साल उसकी बैटरी नहीं लेनी पड़ेगी। लाइमर ने बताया कि चार्ज होने के बाद फोन को चार्जर से लगा छोड़ने पर बैटरी को वैसे ही नुकसान पहुंचता है जैसे अधिक तापमान से। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 2, 2013, 18:26

comments powered by Disqus