बैट्री नहीं, पानी से चलेगा रेडियो - Zee News हिंदी

बैट्री नहीं, पानी से चलेगा रेडियो

लंदन : वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने पानी की ऊर्जा से चलने वाला रेडियो बनाया है। द डेली टेलीग्राफ की खबर के मुताबिक, 1990 के दशक में पवन ऊर्जा से चलने वाले रेडियो को सफल बनाने वाले विविन ब्लैक ने ही इस रेडियो का निर्माण किया है।

 

ब्लैक का कहना है कि उनका रेडियो शावर से गिरने वाले पानी की ऊर्जा से संचालित होता है। उन्होंने कहा कि पवन ऊर्जा वाले रेडियो की सफलता के बाद से ही हम इस पर काम कर रहे थे। यह रेडियो एक माइक्रो टरबाइन की मदद से काम करता है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 26, 2011, 19:08

comments powered by Disqus