Last Updated: Thursday, August 9, 2012, 16:05

वाशिंगटन : वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड से जुड़ा अब तक का सबसे बड़ा 3-डी मानचित्र तैयार किया है। यह मानचित्र ‘स्लोआन डिजिटल स्काई सर्वे-3’ की ओर से तैयार किया गया है। इसमें लाखों आकाशगंगाओं की स्थिति और दूरी के बारे में स्पष्ट तौर पर बताया गया है।
वैज्ञानिक डेनियल एसेंसटेन ने कहा, ‘हम ब्रह्मांड का सबसे बड़ा मानचित्र तैयार करना चाहते थे। इसके जरिए हम स्पष्ट रूप से बता सकते हैं कि हमारा ब्रह्मांड किस तरह का है।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 9, 2012, 16:05