ब्रिटेन के संग्रहालय में रखी 4000 साल पुरानी मूर्ति खुद घूम रही

ब्रिटेन के संग्रहालय में रखी 4000 साल पुरानी मूर्ति खुद घूम रही

ब्रिटेन के संग्रहालय में रखी 4000 साल पुरानी मूर्ति खुद घूम रही लंदन : मैनचेस्टर संग्रहालय में 4,000 साल पुरानी मिस्र की एक मूर्ति ने यहां के संरक्षकों को चौंकने पर मजबूर कर दिया है। दरअसल यह प्रतिमा खुद ही 180 अंश घूमने लगी है और खबरों का हिस्सा बन गई है।

1800 ईसापूर्व के समय की 10 इंच लंबी मूर्ति एक ममी की कब्र में मिली थी और यह मैनचेस्टर संग्रहालय में 80 साल तक रही। हालांकि बीते कुछ हफ्तों में संग्रहालय के क्यूरेटरों को आश्चर्य हुआ जब उन्होंने मूर्ति का कोण बदलते हुए देखा। विशेषज्ञों ने कमरे पर वीडियो के जरिये निगरानी करने का फैसला किया और यह देखकर हैरान रह गए कि यह मूर्ति 180 अंश पर घूम रही है जबकि इसके आसपास कोई भी नहीं था।

‘मैनचेस्टर ईवनिंग न्यूज’ की खबर के अनुसार नेब-सेनू नाम की इस मानव मूर्ति को रात में स्थिर और दिन में थोड़ा थोड़ा घूमते हुए देखा गया। ऑक्सफोर्ड रोड पर स्थित संग्रहालय के क्यूरेटर कैंपबेल प्राइस का मानना है कि घूमती हुई मूर्ति के पीछे आध्यात्मिक कारण हो सकता है। प्राइस ने लोगों से अनुरोध किया है कि इस रहस्य से पर्दा उठाने में मदद करें। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 25, 2013, 00:12

comments powered by Disqus