ब्लैकहोल से निकले गैस के तेल गोले - Zee News हिंदी

ब्लैकहोल से निकले गैस के तेल गोले



वाशिंगटन : खगोलविदों ने उस क्षण की पहचान करने का दावा किया है जब हमारी आकाशगंगा के ब्लैकहोल ने अंतरिक्ष में गैस के तेजतर्रार गोले छोड़े। माना जा रहा है कि प्रकाश की गति की एक चौथाई रफ्तार से जाने वाले आयनाइस्ड गैस के ये ‘गोले’ ब्लैकहोल के इवेंट होरीजन के बाहर स्थित क्षेत्र से निकले।

 

कनाडा के एल्बर्टा विश्वविद्यालय के ग्रेगरी सिवाकआफ ने कहा कि किसी खेल के रैफरी की तरह, हमने गोलों के निकलने और आगे बढने के फुटेज जारी होने के बाद इन्हें फिर से देखा। सिवाक आफ ने इस दल का नेतृत्व किया जिसने नासा के रोसी एक्सरे टाइमिंग एक्सप्लोरर उपग्रह के अवलोकनों का प्रयोग किया।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, January 12, 2012, 12:53

comments powered by Disqus