Last Updated: Monday, March 4, 2013, 13:48

नई दिल्ली : देश की ज्यादातर महिलाएं काम करने की जगह पर ज्यादा लचीलापन पसंद करती हैं और वे काम व व्यक्तिगत जीवन के बीच सही संतुलन को पेशेवराना सफलता मानती हैं। पेशेवरों की नेटवर्किंग साइट लिंक्डइन के आज जारी सर्वेक्षण में कहा गया कि 94 फीसदी महिलाओं का मानना है कि उन्होंने सफल पेशेवर जिंदगी जी हैं।
इस रपट में कहा गया ‘‘विश्व भर की ज्यादातर महिलाओं (63 फीसदी) ने काम और व्यक्तिगत जीवन के बीच सही संतुलन को पेशेवर सफलता करार दिया है। साथ ही करीब तीन तिहाई (74 फीसदी) महिलाओं का मानना है कि उन्हें दोनों ही (काम और सफल व्यक्तिगत जीवन) मिल सकता है।’’ रिपोर्ट के मुताबिक काम के छह साल से ज्यादा अनुभव प्राप्त भारतीय महिलाएं कम अनुभव प्राप्त महिलाओं के मुकाबले अपने पेशेवर जीवन से ज्यादा संतुष्ट हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 4, 2013, 13:48