भारत में तेजी से कम हो रही है ‘हिमालयी वियाग्रा’

भारत में तेजी से कम हो रही है ‘हिमालयी वियाग्रा’

 भारत में तेजी से कम हो रही है ‘हिमालयी वियाग्रा’ काठमांडो : भारत और नेपाल में ‘हिमालयी वियाग्रा’ के नाम से मशहूर यर्सगुम्बा तेजी से घट रही है क्योंकि इसकी बहुत अधिक कटाई हो रही है। वैज्ञानिकों ने एक अध्ययन के निष्कर्ष में यह बात कही है। शोधकर्ताओं ने कहा कि मर्दाना ताकत में बढ़ोतरी करने वाली यह औषधि नेपाल में बड़ी तेजी से कम हो रही है।

चाइनीज एकैडमी ऑफ साइंसेज इंस्टीट्यूट ऑफ माइक्रोब्लॉजी के वैज्ञानिक लियू जिंघजोंग ने कहा कि हिमालय से लगे कई देशों जैसे चीन, भारत और भूटान में भी यह औषधि तेज रफ्तार से घट रही है। अध्ययन में बताया गया है कि इस औषधि से जुड़ा सालाना कारोबार 11 अरब डॉलर है। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 1, 2013, 10:56

comments powered by Disqus