भूकंप से पाकिस्तान में तीन नए द्वीप उभरे । Deadly earth quake in Pakistan creates three new islands

भूकंप से पाकिस्तान में तीन नए द्वीप उभरे

भूकंप से पाकिस्तान में तीन नए द्वीप उभरेनई दिल्ली : पाकिस्तान में दो दिन पहले आए भूकंप के कारण उसके समुद्र तट पर तीन नए द्वीपों का निर्माण हुआ है। बंदरगाह शहर ग्वादर के समुद्र तट पर एक द्वीप का निर्माण हुआ। इसके अलावा बलूचिस्तान तट पर दो अन्य छोटे द्वीपों का भी निर्माण हुआ।

पाकिस्तान के डब्ल्यूएफडब्ल्यूएफ के प्रौद्योगिकी सलाहकार मुहम्मद मोअज्जम खान ने बताया कि ग्वादर के बंदरगाह का व्यास 600 फीट है और ऊंचाई करीब 30 फीट है। उन्होंने कहा कि द्वीप से गैस निकल रही है। यह द्वीप पत्थरों और कीचड़ से बना है। अन्य दो द्वीप ओरमारा कस्बे के समीप हैं और छोटे हैं।

खान ने कहा कि इन द्वीपों का आकार 30-40 फीट और ऊंचाई करीब 2-3 फीट है। इन द्वीपों से भी गैस निकल रही है। यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के तट पर द्वीपों का निर्माण हुआ है। 1945 में पाकिस्तान में दो द्वीपों का निर्माण हुआ था। इनमें से एक दो किलोमीटर लंबा और दूसरा आधा किलोमीटर लंबा था। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 27, 2013, 11:48

comments powered by Disqus