मंगल एक्स्प्रेस ने ग्रह के अधिकांश हिस्से की तस्वीरें उतारी-90% of Mars` surface mapped in 3D

मंगल एक्स्प्रेस ने ग्रह के अधिकांश हिस्से की तस्वीरें उतारी

मंगल एक्स्प्रेस ने ग्रह के अधिकांश हिस्से की तस्वीरें उतारीपेरिस: इस वर्ष अपनी लांचिंग के 10 वर्ष पूरे करने जा रहे मंगल एक्स्प्रेस अंतरिक्ष यान ने इस ग्रह की सतह के लगभग 90 फीसदी हिस्से की तस्वीर उतार ली है। अंतरिक्ष यान के उच्च रिजॉल्यूशन वाले स्टीरियो कैमरे से मंगल की कक्षा से ये तस्वीरें उतारी गईं हैं।

इस अभियान के तहत 2,702 तस्वीरें ली गई हैं। हालांकि कई खाली जगह की तस्वीर आनी अभी बाकी है। इन तस्वीरों में उन तस्वीरों को शामिल नहीं किया गया है, जो धुंध, धूल या सही प्रकाश न मिलने के कारण स्पष्ट नहीं हैं।

वैज्ञानिकों का मानना है कि अगले कुछ वर्षो में बाकी हिस्सों की भी तस्वीरें आ सकती हैं। अब तक उतारे गए नक्शे में ओलिंपस मोंस भी शामिल है, जिसे सौर मंडल का सबसे बड़ा ज्वालामुखी माना जाता है। और जिसकी ऊंचाई 21 किलोमीटर है।

तस्वीरों में मंगलग्रह की विषुवत रेखा के आस पास के क्षेत्रों में मौजूद दर्रे भी शामिल हैं, जिनकी लम्बाई 4,800 किलोमीटर के आसपास मानी जाती है, और जिनका निर्माण मंगल ग्रह के टेक्टोनिक विस्थान से हुआ है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 5, 2013, 14:24

comments powered by Disqus