मंगल ग्रह पर क्यूरियोसिट रोवर को मिली रहस्यमय वस्तु, Mysterious metal object found on Mars

मंगल ग्रह पर क्यूरियोसिट रोवर को मिली रहस्यमय वस्तु

मंगल ग्रह पर क्यूरियोसिट रोवर को मिली रहस्यमय वस्तुलंदन : मंगल ग्रह पर गए नासा के अंतरिक्ष यान क्यूरियोसिटी रोवर को वहां एक रहस्यमय धातु की खोज की है। यह धातु मंगल के सतह पर मौजूद चट्टान से मिली है।

समाचार पत्र ‘डेली मेल’ के मुताबिक क्यूरियोसिटी ने अपने कैमरे से धातु की तस्वीरें ली हैं। इस धातु की संरचना अंगुली की तरह है जो मंगल की सतह से बाहर निकली हुई है और वस्तु के नीचे चट्टान पर इसकी परछाई पड़ रही है।

वैज्ञानिकों का मानना है कि चट्टानों के बीच यह छोटी, चमकदार वस्तु अपने परिवेश की वस्तुओं के क्षय होने से बनी होगी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक वस्तु 0.5 सेंटीमीटर अथवा इससे कम की हो सकती है।

क्यूरियोसिटी ने इस रहस्यमय वस्तु की तस्वीर गत 30 जनवरी को ली और इसके बाद तस्वीर को वापस नासा को भेजा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 9, 2013, 15:17

comments powered by Disqus