मंगल ग्रह पर सब्जियां उगाने की तैयारी - Zee News हिंदी

मंगल ग्रह पर सब्जियां उगाने की तैयारी


वाशिंगटन : मंगल ग्रह के लिए पहले मानव अभियान में शामिल अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्षयान के हाईटेक किचन गार्डेन में ही तरह-तरह की सब्जियां उगाने की तैयारी में हैं. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने यह जानकारी दी है. इस अभियान का प्रारूप तैयार कर रहे वैज्ञानिकों के सामने सबसे बड़ी चुनौती यात्रा के दौरान अंतरिक्ष यात्रियों को पर्याप्त भोजन मुहैया कराने की है.

नासा का दावा है कि अपनी आहार की जरूरतों को पूरा करने के लिए अंतरिक्ष यात्री किचन गार्डन में सब्जियां उगा सकते हैं. इसमें सलाद पत्ता, पालक, गाजर, टमाटर, हरी प्याज, मूली, मिर्च, स्ट्रॉबेरी और बंदगोभी को शामिल किया गया है. नासा के विशेषज्ञों के अनुसार, इससे अंतरिक्ष यात्रियों को पौष्टिक भोजन तो मिलेगा ही, साथ ही अंतरिक्ष यान के वातावरण में सुधार होगा. इससे यान में ऑक्सीजन गैस का उत्पादन होगा और कार्बन डाइऑक्साइड को हटाने में मदद मिलेगी.

संभावना जताई जा रही है कि नासा साल 2030 में मंगल ग्रह के लिए अपने पहले मानव अभियान की शुरुआत करेगा. टेक्सास स्थित नासा अंतरिक्ष खाद्य प्रणाली प्रयोगशाला की डॉ. माया कूपर ने कहा कि मंगल ग्रह के लिए पांच साल वाले किसी अभियान में प्रति व्यक्ति 3,175 किलोग्राम भोजन की आवश्यकता होगी. उन्होंने यह बात डेनेवर में अमेरिकन केमिकल सोसायटी के वार्षिक सम्मेलन के दौरान कहीं.

कूपर ने कहा कि इन सब चीजों के मद्देनजर हमें नए रास्ते तलाशने होंगे. इसलिए हम अंतरिक्ष में खेती के बारे में सोच रहे हैं. उन्होंने बताया कि मंगल पर अंतरिक्ष यात्रियों के जाने से पहले मानवरहित विमान भी भेजा जाएगा जिसमें भोज्य सामग्री का भंडार होगा ताकि अंतरिक्ष यात्रियों के वहां पहुंचने पर उन्हें भोजन मिल सकें.


First Published: Tuesday, August 30, 2011, 11:01

comments powered by Disqus