Last Updated: Tuesday, April 30, 2013, 23:48

चेन्नई : मंगल ग्रह के लिए यान भेजने वाले विश्व के कुछ चुनिंदा देशों की सूची में शामिल होने के उद्देश्य से भारत इस लाल ग्रह के लिए अपना अंतरिक्ष यान इस वर्ष अक्तूबर-नवम्बर में प्रक्षेपित करेगा।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष के राधाकृष्णन ने मंगलवार को यहां सत्यभामा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में कहा, ‘(मंगल परिक्रमा) मिशन उस समय भेजने की योजना है जब मंगल हमारी पृथ्वी के सबसे नजदीक होगा। यह यान इस वर्ष या तो अक्तूबर के आखिरी सप्ताह या नवम्बर के प्रथम सप्ताह में प्रक्षेपित किया जाएगा।’
उन्होंने कहा कि मंगल 26 महीने में एक बार पृथ्वी के बहुत नजदीक आता है और ऐसी अगली घटना गत सप्ताह आगामी अक्तूबर के आखिरी सप्ताह और नवम्बर के प्रथम सप्ताह में होगी।’
उन्होंने कहा कि यह यान प्रक्षेपित करके भारत उन कुछ चुनिंदा देशों की सूची में शामिल हो जाएगा जिन्होंने यह दुर्लभ उपलब्धि हासिल की है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 30, 2013, 23:48