मंगल पर न मिले पानी या बर्फ!

मंगल पर न मिले पानी या बर्फ!

मंगल पर न मिले पानी या बर्फ!लॉस एंजिलिस : मंगल ग्रह के रहस्यों का पता लगाने के लिए वहां गया ‘क्यूरोसिटी’ रोवर अब लाल ग्रह की पथरीली सतह को खोदने के लिए तैयार है जबकि नासा के वैज्ञानिक यह दुआ मना रहे हैं कि वहां क्यूरोसिटी को पानी या बर्फ न मिले।

लॉस एंजिलिस टाइम्स की खबर में कहा गया है कि क्यूरोसिटी के जिस उपकरण से खुदाई की जानी है वह शायद पृथ्वी के जीवाणुओं से संक्रमित हो क्योंकि वहां पिछली बार इस उपकरण से खुदाई पूरी तरह जीवाणुरहित माहौल में नहीं हुई थी। अगर यह उपकरण खुदाई के दौरान पानी को छू ले तो निश्चित रूप से प्रदूषण फैल सकता है।

वैज्ञानिकों ने मंगल के गाले क्रेटर के समीप वाले ठंडे, शुष्क विषुवत क्षेत्र को लाल ग्रह के भूविज्ञान के अध्ययन के लिए चुना है। वह इस ग्रह की सतह पर पानी या बर्फ पाए जाने की संभावना का पता नहीं लगा रहे हैं।

खबर में कहा गया है कि अगर रोवर को पानी मिल जाता तो वह विवाद खुल कर सामने आ जाएगा जिसमें नासा करीब साल भर से उलझा हुआ है।

हो सकता है कि क्यूरोसिटी का खुदाई करने वाले उपकरण पर पृथ्वी में पाए जाने वाले जीवाणु लगे हों। इस उपकरण के पानी के संपर्क में आने पर जीवाणु पानी में पहुंच कर जीवित रह सकते हैं और उनकी संख्या भी बढ़ सकती है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 12, 2012, 18:04

comments powered by Disqus