Last Updated: Friday, August 10, 2012, 15:40

लंदन : अमेरिका के एक वैज्ञानिक ने दावा किया है कि नासा का ‘क्युरियोसिटी’ रोवर यह साबित कर देगा कि मंगल ग्रह पर जीवन के अवशेष 30 साल पहले पाए गए थे। वैज्ञानिक गिलबर्ट लेविन ने 1976 में नासा के वाइकिंग मिशन का नेतृत्व किया था। यह मिशन मंगल ग्रह पर गया था।
लेविन को उम्मीद है कि क्युरियासिटी ऐसा सबूत हासिल करेगा जिससे उनके दावे की पुष्टि होगी। ‘न्यू साइंटिस्ट’ जर्नल का कहना है कि नए तथ्यों से लेविन के मत को बल मिल सकता है। नासा के प्रमुख लेविन के तथ्यों को खारिज करते रहे हैं। उनका इस बात से इंकार रहा है कि कार्बन आधारित अणुओं के बिना मंगल पर जीवन संभव नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 10, 2012, 15:40