मच्छरों में मलेरिया खत्म करनेवाली प्रणाली का पता चला

मच्छरों में मलेरिया खत्म करनेवाली प्रणाली का पता चला

मच्छरों में मलेरिया खत्म करनेवाली प्रणाली का पता चलावाशिंगटन: वैज्ञानिकों ने पहली बार मच्छरों में एक प्रोटीन श्रंखला का पता लगाया है जो मानव में मलेरिया का कारण बनने वाले परजीवी के संक्रमण से मुकाबले का संकेत देता है।

वैज्ञानिकों का दावा है कि इस खोज से जानलेवा बीमारी मलेरिया का नया इलाज विकसित हो सकता है। इस बीमारी से दुनिया भर में हर साल आठ लाख से अधिक लोगों की मौत होती है।

अमेरिका के जॉन्स हापकिन्स मलेरिया रिसर्च इन्स्टीट्यूट के अनुसार, मच्छरों में पाई जाने वाली यह प्रोटीन श्रृंखला प्रतिरोधक अभाव पथ संकेत परिवर्तन कारक कहलाती है और यह बिजली के सर्किट की तरह होती है।

वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रत्येक फैक्टर को बंद या चालू किया जा सकता है और यह अगले फैक्टर को उद्वीप्त करता है। इस प्रक्रिया की वजह से ही मलेरिया के परजीवी के खिलाफ एक प्रतिरोधक प्रतिक्रिया शुरू हो जाती है। साथ ही संक्रमण उसी समय घटने लगता है जब वह शुरूआती अवस्था में होता है। यह अध्ययन पीएलओएस पैथोजन्स जर्नल में प्रकाशित हुआ है। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 8, 2012, 13:06

comments powered by Disqus