मरीज के खून बहने का सही पता लगाया था पटेल ने

मरीज के खून बहने का सही पता लगाया था पटेल ने

मेलबर्न : आस्ट्रेलिया की एक अदालत ने आज कहा है कि शल्यक्रिया के बाद जिस 75 वर्षीय मरीज की मौत हो गयी थी उसके खून बहने का पता भारतीय मूल के सर्जन डॉक्टर जयंत पटेल ने सही लगाया था। बुंडबर्ग बेस अस्पताल में सर्जरी के पूर्व निदेशक 62 वर्षीय पटेल ने अदालत से कहा है कि वह मार्विन मॉरिस की मौत के लिये दोषी नहीं हैं । मॉरिस की 2003 में अस्पताल में मौत हो गयी थी।

ब्रिसबेन सुप्रीम कोर्ट में पटेल के खिलाफ हत्या का मामला चल रहा है। पटेल के वकील ने आज अदालत में बचाव के लिये साक्ष्य प्रस्तुत किया। एएपी न्यूज एजेंसी की खबरों के मुताबिक, उदर रोग विशेषज्ञ जोहान वन डेन बोगइर्डे ने अदालत को बताया कि उन्होंने मरीज मॉरिस के मेडिकल नोट्स का विश्लेषण किया और इस निष्कर्ष पर पहुंचे की पटेल ने सही पता लगाया था कि खून पेट की एक बीमारी के कारण बहा था। पटेल ने मॉरिस की बड़ी आंत का एक हिस्सा हटा दिया था जिसके बाद जटिलताओं के कारण उनका निधन हो गया था।

क्राउन ने आरोप लगाया था कि पटेल ने मॉरिस की बीमारी का सही पता नहीं लगाया था और गलत सर्जरी के कारण उनकी मौत हो गयी। पटेल ने ऑपरेशन और मॉरिस के निधन के बीच किसी तरह का संबंध होने से इंकार किया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 4, 2013, 13:02

comments powered by Disqus