मल्टीपल स्केलेरॉसिस से हो सकेगा बचाव - Zee News हिंदी

मल्टीपल स्केलेरॉसिस से हो सकेगा बचाव

वाशिंगटन : वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि वे दुर्बल बना देने वाली बीमारी मल्टिपल स्केलेरॉसिस को एक ऐसे प्रोटीन पर रोक लगाकर कम या पूरी तरह बंद कर सकते हैं जो कि तंत्रिका तंत्र के नुकसान के लिए जिम्मेदार है।

 

ब्रेन नामक पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार, एक अंतर्राष्ट्रीय समूह ने दिखाया कि प्रोटीन 2 (सीआरएमपी 2) नामक प्रोटीन मल्टिपल स्केलेरॉसिस के प्रसार के लिए जिम्मेदार है। अपने शोध में इन वैज्ञानिकों ने पाया कि सीआरएमपी 2 का विकसित रूप एमएस घावों में मौजूद रहता है जो तंत्रिका तंत्र में नुकसान को दर्शाता है।

 

सीआरएमपी 2 दूसरे प्रोटीनों से क्रिया करके तंत्रिकाओं के फाइबर को नष्ट करता है, जिससे अंधापन, संवेदनशून्यता, बोलने में दिक्कत, संचालन और संज्ञानात्मक विकृतियां आ जाती हैं।
जब सीआरएमपी 2 को या फिर दो प्रोटीनों की आपसी अभिक्रियाओं को अमेरिकी और ऑस्ट्रेलिया में पहले से सत्यापित तरीके के माध्यम से रोक दिया जाता है तो इस बीमारी को फैलने से रोका जा सकता है।

 

मोनाश विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और शोधकर्ता समूह के एक सदस्य रिचर्ड बॉयड के अनुसार, ‘इस प्रोटीन को रोककर हम इस बीमारी के बढ़ने पर ब्रेक लगा सकते हैं।’ इस समूह के प्रमुख डॉ स्टीवन पेट्राटोस के मुताबिक, ‘प्रोटीन को रोकने का यह तरीका अमेरिकी खाद्य और औषध प्रशासन तथा ऑस्ट्रेलियाई उपचारात्मक वस्तु प्रशासन के द्वारा सत्यापित कर दिया गया है। इसका मतलब एक बार चिकित्सीय प्रयोग शुरू हो जाने पर इसमें तेजी आएगी।’  (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 28, 2012, 17:43

comments powered by Disqus