महिलाओं को सीसा, पारे जैसे प्रदूषकों से अधिक खतरा

महिलाओं को सीसा, पारे जैसे प्रदूषकों से अधिक खतरा

वाशिंगटन : महिलाओं को सीसा, पारे और पीसीबी जैसे प्रदूषकों से अधिक खतरा है क्योंकि यह प्रदूषक भ्रूण के मस्तिष्क के विकास को बाधित कर सकते हैं। ब्राउन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने पाया कि 16 से 49 साल की उम्र की आधी से अधिक महिलाओं में प्रदूषकों की अधिक मात्रा पायी जाती है जिससे मस्तिष्क का विकास बाधित हो सकता है।

इस शोध का नेतृत्व करने वाली डॉ. मारसेला थॉम्पसन ने बताया कि ये प्रदूषक तत्व न सिर्फ पर्यावरण के लिये हानिकारक है बल्कि नवजातों के दिमाग के विकास को भी प्रभावित कर सकते हैं। इस शोध के लिये 3173 महिलाओं पर 1999 से 2004 तक के आंकड़ों का अध्ययन किया गया। इन महिलाओं के शरीर में शराब और मछली जैसे पदार्थों से यह प्रदूषक तत्व पहुंचते हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 30, 2012, 10:24

comments powered by Disqus