Last Updated: Thursday, October 4, 2012, 13:39
ग्वाटेमाल सिटी : पुरातत्वविदों ने एक ऐसी कब्र का पता लगाया है, जिसमें माया सभ्यता की एक रानी के शरीर के अवशेष आभूषणों और ओब्सिडियाई चाकू के खजाने के साथ दफन मिले हैं। पेटेन जंगल इलाके में इस कब्र का पता लगाने वाले अमेरिकी पुरातत्वविद डेविड फ्रीडेलनने ने बुधवार को कहा कि यह माया सभ्यइता से जुड़ी अब तक की सबसे महत्वपूर्ण खोज है।
कब्र में सातवीं से आठवीं शताब्दी के बीच के समुद्री शंख, मिट्टी के आभूषण और चमकदार काले पत्थर वाले चाकू जैसी चीजें मिली हैं। महिला के शव के अवशेषों को ग्वाटेमाला सिटी स्थित प्रयोगशाला में डीएनए जांच के लिए भेजा गया है।
फ्रीडेल ने बताया कि वह 43 सालों से ग्वाटेमाला, मैक्सिको और बेलीजे में काम कर रहे हैं और यह उनकी अब तक की सबसे बड़ी खोज है क्योंकि यह एक महारानी का मकबरा है जिसे लोग कलोमटे कबेल के नाम से जानते हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 4, 2012, 13:39