मेढ़कों में भी तेजी से बदलता है जीनोम - Zee News हिंदी

मेढ़कों में भी तेजी से बदलता है जीनोम

वाशिंगटन : चुस्त-दुरुस्त रहना केवल इंसानों में ही नहीं बल्कि मेंढ़कों में भी मायने रखता है। शोधकर्ताओं ने मध्य और दक्षिण अमेरिका के ‘प्वाइजन मेंढ़कों’ का अध्ययन करके पाया कि जो एथलेटिक प्रवृति के हैं उनके जीनोम में बदलाव बहुत तेजी से होता है।

 

उत्तरी कैरोलिना के ‘नेशनल एवोल्यूशनरी सिंथेसिस सेंटर’ के जुआन सी. सैंटोस का कहना है कि डीएनए में बदलाव समय के साथ ही होता है लेकिन कई प्रजातियों में इस बदलाव का दर अलग-अलग होता है। इस शोध के लिए शोधकर्ताओं ने कोलंबिया, एक्वाडोर, वेनेजुएला और पनामा के जंगलों में करीब 50 प्रजातियों के 500 मेंढ़कों का अध्ययन किया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 6, 2012, 17:09

comments powered by Disqus