Last Updated: Monday, December 26, 2011, 10:20
लंदन: वैज्ञानिकों ने अब ऐसा यंत्र विकसित किया है जिससे मस्तिष्क को बिना आखों की मदद से सीधी तस्वीर भेजी जा सकेगी। इससे नेत्रहीन लोगों को बहुत फायदा हो सकता है।
इस शोध दल का नेतृत्व करने वाली शीला निरेनबर्ग का कहना है कि इस तकनीक से विद्युत संदेशों को मस्तिष्क तक भेजा जा सकता है जो एक तस्वीर के रूप में उभरती है।
उन्होंने कहा , ‘मैंने पहले इस बात का अध्ययन किया कि मस्तिष्क कैसे विद्युत तरंगों को इस्तेमाल करते हैं।’ प्रो फेसर निरेनबर्ग ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को नेत्र संबंधी बीमारी है तो उसे दवाओं से फायदा बहुत ही कम पहुंचता है। इस यंत्र से तस्वीरों के संकेत भेजने में बहुत मदद मिलती है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, December 26, 2011, 15:50