Last Updated: Tuesday, April 3, 2012, 04:39
वाशिंगटन : कैसा हो अगर आप एक बटन दबा कर अपनी पुरानी खट्टी-मीठी यादों को वापस पा सकें। एमआईटी के वैज्ञानिकों ने दावा किया है अब ऐसा हो सकता है। मस्तिष्क के कुछ स्नायु को प्रकाश के जरीए उत्तेजित करके यह संभव है।
उन्होंने बताया कि इस प्रौद्योगिकी को ‘ऑप्टोजेनेटिक्स’ कहते हैं। इसमें यह दिखाया गया है कि यादें मस्तिष्क की कुछ विशेष कोशिकाओं में ही रहती हैं और उन्हें वापस लाया जा सकता है।
‘लाइव साइंस’ की खबर के मुताबिक, यह शोध चूहों पर किया गया है तथा इसके परिणाम ‘नेचर’ पत्रिका में प्रकाशित किए गए हैं। यह शोध वैज्ञानिकों के हजारों सवालों का जवाब देने में सक्षम है जैसे -- यादें कैसे जमा होती हैं, संरक्षित होती हैं, उन्हें कैसे दोबारा वापस लाया जा सकता है और वक्त के साथ-साथ वह कैसे धुंधली पड़ने लगती हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 3, 2012, 20:33