यूएफओ से संबंधित फाइलें ब्रिटेन में जारी

यूएफओ से संबंधित फाइलें ब्रिटेन में जारी


लंदन : ब्रिटेन ने गुरुवार को ‘एक्स फाइलों’ का एक संग्रह जारी किया जिसमें यूएफओ (अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑबजेक्ट्स) से संबंधित सरकारी ब्योरा और चेल्सिया फुटबॉल क्लब के उपर इसे देखे जाने की जांच की जानकारी दर्ज है।

राष्ट्रीय अभिलेखागार की ओर से जारी इन 25 फाइलों में ‘‘तत्कालीन प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर के कार्यालय की ओर से यूएफओ (उड़न तस्तरी) से जुड़ी नीति पर विस्तार से चर्चा की गई। इन फाइलों में यूएफओ डेस्क अधिकारी के पद को ‘व्हाइटहॉल की सबसे अजीब नौकरी’’ करार दिया गया है। वर्ष 2009 में बंद किए गए यूएफओ डेस्क के एक कर्मचारी ने बताया कि ऐसी मान्यता की इस डेस्क में देश भर के विशेषज्ञ वैज्ञानिकों की गुप्त टीम शामिल थी ‘पूरी तरह काल्पनिक’ है।

इस डेस्क को यूएफओ को देखे जाने के बारे में कई सूचनाएं मिलीं, लेकिन किसी भी मामले में कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल पाया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 12, 2012, 09:32

comments powered by Disqus