Last Updated: Wednesday, January 25, 2012, 12:30

लंदन : अनुसंधानकर्ताओं के एक अंतरराष्ट्रीय दल ने रजोनिवृति के समय से संबंधित 13 नये जीन क्षेत्रों की पहचान की है जिससे यह समझने में मदद मिलेगी कि महिलाएं कब रजोनिवृत होंगी और उसकी जैविक प्रक्रिया क्या है।
दरअसल जब महिलाओं की उम्र पचास के इर्द-गिर्द पहुंचती है तब उनमें हार्मोन संबंधी बदलाव आता है। प्राय: उनमें मासिक धर्म रूक जाता हैं ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय ने अपनी एक विज्ञप्ति में कहा है कि रजोनिवृति का समय गर्भधारण की क्षमता पर असर डाल सकता है तथा स्तन कैंसर जैसे रोग का भी खतरा हो सकता है।
अनुसंधानकर्ता डॉ. जॉन पेरी ने कहा, नयी खोज से उस जैविक मार्ग का पता चला है जिसके बारे में पहले यह ज्ञात नहीं था कि यह जनन काल से संबंधित है। इसके साथ ही इससे रजोनिवृति उम्र से संबंधित अन्य स्थितियां जैसे हृदय रोग तथा स्तन कैंसर की वजहों के बारे में जानकारी मिलती है। हालांकि कुछ समय से यह पता था कि रजोनिवृति के लिए जीन जिम्मेदार है लेकिन हाल तक ऐसे बहुत कम जीनों की पहचान हो पायी थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 25, 2012, 19:25