Last Updated: Wednesday, October 31, 2012, 15:12

लंदन: नीदरलैंड में ऐसी सड़कें बनाई जा रही हैं जो रात में भी चमकेंगी और आगे चलकर इससे इलेक्ट्रिक कारों को चार्ज किया जा सकेगा ।
डेली मेल की खबर के मुताबिक नीदरलैंड डिजाइन सप्ताह के दौरान पिछले हफ्ते स्मार्ट हाइवे का अनावरण हुआ जो सड़कों में नवीनतम तकनीकों का इस्तेमाल करेगी और इसके डिजाइनर का दावा है कि यह ‘ज्यादा टिकाउ और सुरक्षित’ होगी ।
इस परियोजना में शामिल कंपनियों ने कहा कि भविष्य की इन सड़कों में उनकी सबसे महत्वाकांक्षी योजना ऐसी लेन बनाना है जिसमें चालकों को बिजली से चलने वाली कारों को चार्ज करने की सुविधा होगी । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 31, 2012, 15:12