रिमोट नहीं, पलक झपकाकर बदलिए चैनल

रिमोट नहीं, पलक झपकाकर बदलिए चैनल

लंदन : जरा सोचिए, अगर पलक झपकाने भर से टेलीविजन का चैनल बदल जाए तो फिर भला रिमोट को हाथ लगाने की क्या जरूरत है। इंजीनियरों ने ऐसे ही टेलीविजन को विकसित किया है, जिसे देखते वक्त पलक झपकाकर अपनी पसंद के चैनल तक पहुंच सकते हैं।

आंख से नियंत्रित होने वाला यह टेलीविजन बेहद संवेदनशील है और यह आंख की पलकों से संचालित होगा। समाचार पत्र ‘डेली मेल’ के अनुसार इस टेलीविजन को देखते वक्त आप पलकों के जरिए सिर्फ चैनल ही नहीं बदल सकते हैं बल्कि आवाज भी बढ़ा-घटा सकते हैं तथा टीवी को बंद भी कर सकते हैं।

टेलीविजन में ऐसा सेंसर फिट होगा जो पलकों के झपकने भर से भांप लेगा कि सामने बैठा दर्शक क्या चाहता है। इस टेलीविजन का निर्माण चीन के इंजीनियरों ने किया है। आधुनिक तकनीक वाले इस टेलीविजन का इसी सप्ताह बर्लिन में आयोजित आईएफए प्रौद्योगिकी सम्मेलन में परीक्षण भी किया गया। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 31, 2012, 21:04

comments powered by Disqus